लखीसराय, जून 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वीप कोषांग की और से तैयारी की गई। जिसमें विभिन्न स्तरों पर मतदाता जागरूकता फैलाने की तैयारी किया जा रहा हैं। डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि स्वीप कोषांग के द्वारा प्रत्येक दिन एक दो मुवमेंट कराकर मतदाता जागरूकता फेलाऐंगें। सभी कार्यक्रम को पोर्टल, फेसबुक, टवीटर, इंस्ट्राग्राम आदि पर प्रसारित करेगें। महिला व युवा वोटरों को जागरूक करते हुए जुलाई में ज्यादा से ज्यादा वोटरों का नाम जुडे इसके लिए अभी से तैयारी करें। स्वीप की सभी गतिविधियों को व्यापक रूप से क्रियान्वित किया जाएगा। हेल्पलाइन, कंट्रोल रूम और संबंधित अधिकारियों की दूरभाष संख्या का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग एवं बिहार निर्वाचन विभाग के निर्देश...