टिहरी, अगस्त 13 -- स्वीप की नोडल अधिकारी सीडीओ वरूणा अग्रवाल ने कहा कि जनपद में स्वीप के तहत व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। मतदाता सूची को लेकर तमाम तरह की जानकारियों आम लोगों को दी जायेगी। सीडीओ वरूणा अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद में स्वीप के माध्यम से जनसामान्य को मतदाता सूची में पंजीकरण करने, मतदाता सूची में नाम व पता संशोधन अथवा नाम हटवाये जाने आदि सभी प्रकार की गतिविधियों के लिए बीती एक जुलाई से पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है। पुनरीक्षण कार्यक्रम का वृहद् स्तर से विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि पुनरीक्षण सम्बन्धी कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। मतदाता सूची में नये मतदाताओं के नाम जोड़ने, नाम पृथक करने, महिला, पुरुष, दिव्यांग, 80 से अधिक आयु वर्ग, य...