आरा, अक्टूबर 13 -- आरा। बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने व लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता सुनिश्चित हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को एसबी कॉलेज और जगजीवन कॉलेज में कार्यक्रम किया गया। जगजीवन कॉलेज में प्राचार्या प्रो आभा सिंह के नेतृत्व में यह कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को मतदान के महत्व से अवगत कराना व उन्हें परिवार और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित करना था। मौके पर प्रधानाचार्या प्रो. सिंह ने छात्र-छात्राओं से कहा कि भारत तभी लोकतंत्र और मजबूत होगा, जब प्रत्येक मतदाता अपनी जिम्मेदारी समझें और मतदान के दिन अवश्य वोट डालें। संचालन डॉ सत्येन्द्र पांडेय ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...