बांका, अक्टूबर 23 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड कार्यालय प्रांगण स्थित बहुद्देशीय भवन में सभी विकास मित्रों एवं टोला सेवक की बैठक आयोजित की गई। इसमें बीडीओ अरविंद कुमार ने कहा कि पंचायत स्तर पर विशेष स्वीप अभियान के संचालन हेतु नोडल कर्मी के रूप में विकास मित्र कार्य करेंगे। मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्रों से जुड़े अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों के सदस्यों के बीच मतदान में भाग लेने एवं मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए विकास मित्र एवं टोला सेवक एक टीम के रूप में कार्य करेंगे। इस दौरान टीम मतदान केंद्र की जानकारी, बीएलओ के बारे में जानकारी, मतदान हेतु वैद्य पहचान पत्रों की जानकारी देंगे। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में नियम...