कोडरमा, अप्रैल 7 -- कोडरमा, संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मेघा भारद्वाज के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत मतदान को लेकर विभिन्न गतिविधियों के जरिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जारी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी मेघा भारद्वाज ने कोडरमा के सभी मतदाताओं से अपील किया है कि 20 मई को मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग जरूर करें। साथ ही जिन मतदाताओं का नाम अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं हो सका है, वे 24 अप्रैल तक पपत्र- 6 भरवाकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं। याद रखें, वोट देना आपकी जिम्मेदारी और अधिकार है। जयनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में जन जागरूकता और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। मतदाताओं ने हस्ताक्षर कर नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। लोकसभा चुनाव- 2024 के लिए स्वीप गतिविधि के तहत जिले के सुदुर्...