गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- मांझागढ़,एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रखंड के बीआरसी भवन में स्वीप कार्यक्रम के तहत संकुल समन्वयकों की बैठक बीईओ राजेश कुमार झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी संकुल समन्वयकों को अपने-अपने संकुल स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। बीईओ ने कहा कि शिक्षक लोकतंत्र की आधारशिला हैं, इसलिए वे समाज में मतदान को लेकर जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि संकुलों में मेहंदी प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली और अभियान गीत जैसी गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही सभी गतिविधियों की तस्वीरें प्रतिदिन स्वीप ग्रुप में साझा करने को कहा गया। बैठक में प्रभात कुमार, महमद यूनु...