बिहारशरीफ, नवम्बर 5 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला स्वीप आईकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने जिले के सभी मतदाताओं से वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सारे काम छोड़कर सबसे पहले वोट दें। गुरुवार को घर से निकलकर बूथों पर पहुंचे। अपने परिवार के सदस्यों व आसपास के लोगों को भी वोट देने के लिए प्रेरित करें। वोट डालकर हमें सशक्त मतदाता और जिम्मेवार नागरिक होने का अपना फर्ज निभाना है। उन्होंने पहले मतदान, फिर जलपान का नारा बुलंद करते हुए बंपर वोटिंग करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...