गोपालगंज, नवम्बर 4 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। छह नवंबर यानि गुरुवार को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को भोरे विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जिला स्वीप आइकॉन राष्ट्रीय पहलवान रामपूजन साहनी ने पुलिस बल और सीपीएफ के जवानों के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से संवाद किया। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे भयमुक्त होकर मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। वहीं मतदाताओं ने शत प्रतिशत मतदान करने का वादा जिला स्वीप आइकॉन व पुलिस बलों से किया। इस मतदाता जागरूकता अभियान में जगतौली ओपी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार व सीआरपीएफ इंस्पेक्टर अश्विनी सहित अन्य पुलिस बल शामिल रहे। ---...