अररिया, अक्टूबर 17 -- स्कूलों में बच्चों के बीच नारा लेखन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सेविकाओं, विकास मित्रों और जीविका दीदियों ने भी चलाया जागरूकता अभियान अररिया, संवाददाता विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी छह विधान सभा क्षेत्रों में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता की तरह तरह को गतिविधियां चल रही हैं। इसी क्रम में जहां शिक्षा विभाग स्कूलों में तो कल्याण विभाग और आईसीडीएस के तत्वावधान में विकास मित्र और सेविकाएं भी जागरूकता अभियान चला रही हैं। इस संबंध में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी चंद्रशेखर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता संबंधित चेतना सत्र का आयोजन किया गया। चेतना सत्र में स्कूली विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली, नारा लेखन और भाषण प्रतियोगिताओं में भाग लेक...