सोनभद्र, नवम्बर 25 -- शक्तिनगर,हिन्दुस्तान संवाद शक्तिनगर थाना अंतर्गत मंगलवार को चिल्काडांड मार्केट चढ़ाई के समीप मुख्य हाइवे पर स्वीपिंग मशीन की चपेट में आकर बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए संजीवनी चिकित्सालय में भर्ती कराया। अनपरा रणहोर निवासी पवन कुमार दुबे बाइक से घर जा रहा था कि हादसे का शिकार हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल पवन दुबे को नेहरू अस्पताल जयंत के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने स्वीपिंग मशीन और बाइक को कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...