मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दशहरा में रावण दहन की तैयारी देश ही नहीं सात समंदर पार स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में भी जोर शोर से चल रही है। वहां रहने वाले प्रवासी भारतीय इस बार चार अक्टूबर को रामायण पाठ और पांच अक्टूबर को रावण दहन करेंगे। आयोजन में दूतावास के अधिकारी एवं स्थानीय प्रशसान भी शामिल होते हैं। स्टॉकहोम में इसबार पंजाब के एक फार्मर ने अपना बड़ा सा जगह कमेटी को उपलब्ध कराई है, जिसमें 24 घंटे का रामायण पाठ होगा। स्टॉक होम के एक बड़े मैदान में रावण दहन समारोह आयोजित होता है। वैसे यहां दशहरा का त्योहार दशकों से मनाया जा रहा है। मगर, रावण दहन तीन वर्ष पहले शुरू हुआ है। इस बार यहां चौथा आयोजन होने जा रहा है। बीआरएबीयू के बॉटनी विभाग के रिटायर प्रोफेसर संतोष कुमार ने बताया कि स्टॉकहोम में भारतीय पर्व का...