अल्मोड़ा, जनवरी 5 -- चौखुटिया। लंबे समय से बाईपास की सुविधा नहीं होने से जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी। विजयनगर स्वीठौ से धामदेवल को रामगंगा नदी पर मोटर पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। चौखुटिया में बाइपास मोटर पुल की मांग लंबे समय से उठ रही थी। बाजार में बने पुल की मरम्मत होने और आए दिन लग रहे जाम से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। कुछ समय पूर्व एनएच की ओर से रामगंगा नदी पर बने पुल की मरम्मत कार्य किया गया था। उस समय लोगों को उड़लीखान, हाट, झल्ला भेल्टगांव, कुशगांव, बोहरागांव होते हुए मासी जाना पड़ा। लोगों को रामगंगा नदी के पानी को पार कर कौधार से चिंनौनी जाना पड़ा। जनमानस कल्याण समिति धामदेवल के अध्यक्ष सेवा निवृत्त सूबेदार मेजर आरडी नैंनवाल और गेवाड़ विकास समिति ने स्वीठौ पैदल पुल के पास वाली भूमि के काश्तकारों से वार...