पूर्णिया, जुलाई 31 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पूर्णिया जिला के चांदी पंचायत के आगाटोला गांव के प्रगतिशील किसान शशिभूषण सिंह ने परंपरागत खेती से हटकर आधुनिक और लाभकारी खेती की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने अपने मात्र 10 डिसीमल भूमि में स्वीट कॉर्न की खेती कर न सिर्फ अच्छा उत्पादन प्राप्त किया, बल्कि आर्थिक रूप से भी लाभ कमाया। बताते चले कि पारंपरिक धान या गेहूं की खेती की तुलना में स्वीटकार्न की खेती जल्दी तैयार होती है और इसकी बाजार में उच्च मांग होती है। इसकी पैकेजिंग और बिक्री से उन्हें स्थानीय बाजारों में बेहतर मूल्य मिल रही है जिससे किसानों के बीच इस फसल के प्रति रुचि बढ़ती जा रही है। उन्होंने कृषि वैज्ञानिक कि मदद से उन्नत बीज, जैविक खाद और सिंचाई तकनीकों को अपनाया है। कम समय में तैयार होने वाली यह फसल कम लागत में ...