बोकारो, जून 27 -- बोकारो जिले में झारखंड सरकार की अबुआ आवास योजना में जिले में स्वीकृत होने के बावजूद भी 2111 लाभुकों को प्रथम किस्त नहीं मिला। कारण चाहे जो भी हो लाभुक आज भी प्रथम किस्त मिलने का इंतजार कर रहे हैं हालांकि साइड बंद होने ,समेत अलग अलग कारण बताकर लाभुकों को मुखिया,पंचायत सेवक,प्रखंड समन्वयक,ऑपरेटर,बीडीओ इंतजार करने का आश्वासन दे रहे हैं। जिले में बहुत ही उत्साह के साथ पीएम आवास,अंबेदकर आवास से वंचित परिवार जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं था या फिर मकान जर्जर था उसका सर्वे कराकर आवेदन लिया गया परंतु आज इस योजना की स्थिति पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले को 8608 अबुआ आवास का लक्ष्य मिला जिसमें लक्ष्य से 6 अधिक यानी 8614 का निबंधन करा दिया गया परंतु स्वीकृत लक्ष्य 8608 ही हुआ । स्वीकृत होन...