सोनभद्र, नवम्बर 29 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के पंडरी में राजकीय हाईस्कूल कमरीडांड के निर्माण को लेकर क्षेत्रीय विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विद्यालय का निर्माण स्वीकृत स्थल से हटाकर मनमाने ढंग से अन्य जगह कराया जा रहा है। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों ने समाज कल्याण मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों को प्रार्थना-पत्र भेजकर लिखा है कि वर्ष 2024-25 में स्वीकृत हाईस्कूल को शिक्षा विभाग की अनुमति के अनुसार स्वीकृत स्थान पर ही बनाया जाना था। जबकि ठेकेदार और सक्षम अधिकारियों द्वारा इसे नजर अंदाज कर दूसरी जगह निर्माण कार्य कराया जा रहा है। 20 सितंबर 2025 को भेजे गए पत्र में ग्रामीणों ने विस्तार से शिकायत दर्ज कराई है। पत्र में कहा गया है कि कमरीडांड क्षेत्र भौगोलिक रूप से अत्य...