अल्मोड़ा, नवम्बर 19 -- अल्मोड़ा। जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा ने बुधवार को चौघानपाटा स्थित अपने कैंप कार्यालय में लोनिवि और वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। स्वीकृत सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाने और भूमि से संबंधित मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि लोनिवि जैसे ही भूमि कब्जा प्रमाण पत्र देगा, अपनी कार्रवाई शुरू कर देंगे। यहां डीएफओ सिविल सोयम प्रदीप कुमार धौलाखण्डी, अधिशासी अभियंता आरपी सिंह, सहायक अभियंता आलोक ओली आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...