कानपुर, जून 10 -- कानपुर। डीएम ने 15वें वित्त आयोग की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में समीक्षा की। डीएम ने दो टूक कहा, परियोजना बनाई जाए जो लोगों के सुविधानुसार हो। किसी भी योजना में सरकारी धन खर्च करने में लापरवाही नहीं बरती जाए। अगर किसी योजना में लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नवीन सभागार में समीक्षा के दौरान डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, घाटमपुर क्षेत्र की एक परियोजना की समीक्षा के दौरान पाया कि प्रस्तावित बारातशाला के निर्माण स्थल पर जलभराव की समस्या है। ऐसे में जलभराव से प्रभावित इस स्थान के बजाय अन्य उपयुक्त स्थान का चयन करें, जिससे परियोजना का सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया जा सके। स्थानीय निकायों द्वारा प्रस्तुत कार्यों के स्टीमेट का तकनीकी सत्यापन कराए। स्वीकृत कार्य स्वीकृत स्थानों पर ...