सराईकेला, नवम्बर 8 -- सरायकेला, संवाददाता। समाहरणालय सभागार में डीसी नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय की बैठक हुई। आत्मा अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं के क्रियान्वयन की वर्तमान प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। डीसी ने निर्देश दिया कि स्वीकृत योजनाओं का कार्यान्वयन निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित की जाए। जिला स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार कर लक्षित परिणामों की प्राप्ति के लिए कार्य किया जाए। उन्होंने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, कृषकों की सहभागिता बढ़ाने और सभी क्रियान्वयन एजेंसियों के मध्य समन्वय स्थापित करने पर विशेष बल दिया। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत रबी सत्र में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। डीसी ने निर्देश दिया कि रबी फसलों से संबंधित गतिविधियां क्लस्टर-एप्रोच के माध्यम से संच...