सीतामढ़ी, दिसम्बर 10 -- सीतामढ़ी। डीएम रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम से जुड़े छह प्रमुख क्षेत्रों- स्वास्थ्य व पोषण, शिक्षा, कृषि व पशुपालन, आधारभूत संरचना, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास के सूचकांकों की व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रत्येक विभाग की प्रगति, लक्ष्य की स्थिति और आगे की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। डीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आकांक्षी जिला अंतर्गत प्राप्त अवार्ड राशि से नीति आयोग द्वारा स्वीकृत सभी प्रोजेक्ट को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि सूचकांकों में वांछित प्रगति हासिल करना प्राथमिकता है तथा किसी भी स्थिति में लक्ष्य से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।समीक्षा के दौरान डीएम ने पिछले वर्ष आयोजित संपूर्णता अभियान में...