बागेश्वर, दिसम्बर 15 -- कपकोट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा झूनी के सरमूल, सौधारा, सहस्रधारा क्षेत्र में सरयू नदी पर प्रस्तावित 30 मीटर पैदल लोहे के पुल का निर्माण कार्य स्वीकृति के बावजूद शुरू नहीं हो पाया है। इसको लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। शीघ्र पुल नहीं बनने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया। कहा कि जिला योजना के अंतर्गत उक्त पैदल पुल निर्माण कार्य पूर्व में स्वीकृत हो चुका है, लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, खासकर बरसात के समय स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। ग...