शाहजहांपुर, फरवरी 18 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों की समस्याओं के समाधान न होने और स्वीकृत अवकाश पर रहते शिक्षकों के विरुद्ध उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर आक्रोश व्यक्त किया। इसी के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दस सूत्रीय मांग पत्र देकर समाधान की मांग की। समाधान न होने पर 28 फरवरी को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। संघ के जिला अध्यक्ष मुनीश मिश्र एवं जिला मंत्री देवेश बाजपेई ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए गए नोटिस में बताया कि संघ द्वारा लंबे समय से जनपद के शिक्षकों की प्रमुख विभिन्न मांगों के समाधान की मांग की जाती रही है, लेकिन समस्याओं के समाधान का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है, जिससे जनपद के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है, यदि 28 फरवरी से पूर्व दस सूत्रीय मांगों को पूर्ण न किया गया तो जनपद के समस्त...