भभुआ, अप्रैल 11 -- कैमूर स्तंभ से बबुरा पेट्रोल पंप, जगजीवन स्टेडियम गेट से एकता चौक, एकता चौक से कैमूर स्तंभ तक नाला निर्माण की मिली है स्वीकृति नाला निर्माण नहीं होने से बरसात में सड़क व गलियों में जमा हो जाता है पानी मुख्य पार्षद पिछले वर्ष 30 जुलाई को विभागीय मंत्री से मिल किए थे आग्रह (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा शहर के तीन नाला निर्माण की स्वीकृति देने के बाद भी राशि आवंटित नहीं की गई। नाला निर्माण नहीं होने से इस साल भी शहरवासियों को बरसात का मौसम सताएगा। बरसात के दिनों में शहर की कई सड़कें और मोहल्लों की गलियां जलमग्न हो जाती हैं। गलियों में नाले का गंदा पानी आ जाता है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। जब पानी का दबाव बढ़ता हैं तब नाले का गंदा पानी घरों में प्रवेश कर जाता ...