बिहारशरीफ, दिसम्बर 19 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : स्वीकृति के बाद भी नालंदा के 7 समेत सूबे की 298 निर्माण योजनाएं अटकीं कई साल से अधिकारी नहीं ढूंढ़ सके जमीन, कई जर्जर भवनों में पढ़ाई करने को विवश हैन बच्चे प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने डीईओ को भेजा पत्र, डीएम से समन्वय स्थापित कर भूमि उपलब्ध कराने की अपील की फोटो : रहुई स्कूल : रहुई मध्य विद्यालय, जहां भूमि के अभाव में नहीं बना नया वर्गकक्ष। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग द्वारा कई साल पहले सरकारी विद्यालयों में अतिरिक्त वर्गकक्ष व नये भवन निर्माण कराने की स्वीकृति दी गयी है। बावजूद नालंदा जिले के सात समेत सूबे में 298 निर्माण योजनाएं जमीन नहीं मिलने की वजह से अटकी हुई हैं। इसमें सूबे की 16 योजनाएं भूमि विवाद की वजह से अटकी हैं। जबकि, 282 योजनाओं के कार्य भूमि की अनुलब्धता य...