लखनऊ, सितम्बर 29 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि जो कार्यदायी संस्थायें स्वीकृत के बावजूद भी जमीनी स्तर पर कार्य शुरू नहीं कर पा रही हैं, उनको चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी। पर्यटन और संस्कृति विभाग से जुड़ी कार्यदायी संस्थाओं एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फील्ड स्तर पर जाकर निर्माण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण करें। जयवीर सोमवार को पर्यटन भवन में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अब तक के स्वीकृत परियोजनाओं, प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति की स्थिति तथा आरंभ न हो पाने वाली परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में पारदर्शिता एवं समयबद्धता हर स्तर पर सुनिश्चित की जाए। तीर्थ विकास परिषदों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें आवंटित परियोज...