लखनऊ, जुलाई 11 -- अवैध धर्मांतरण मास्टर माइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का नाम भले ही यूपी के टॉप माफिया की सूची में नहीं था लेकिन उसकी दहशत किसी माफिया से कम नहीं थी। उसने कोठी में 50 युवाओं की 'कमांडो फोर्स' बना रखी थी। ये युवा उसके एक इशारे पर मरने-मारने को उतारू हो जाते थे। वहीं जांच में यह भी पता चला है कि बाबा की सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन का एक बैंक खाता स्विस बैंक में भी है। छांगुर ने कोई फरमान सुनाया तो ये युवा फिर किसी की नहीं सुनते थे। दो-तीन बार इनकी करतूत थाने तक भी पहुंची पर छांगुर की पुलिस-प्रशासन में पैठ की वजह से इनका बाल बांका नहीं हुआ। 15 सालों से 'छांगुर' की यह हुकूमत चलती रही। आतंक पूरे बलरामपुर में था, पर कभी कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। एटीएस की ओर दर्ज कराई गई एफआईआर में भी छांगुर के इन 50 युवाओं का जिक्र है। रिपोर्...