देवघर, मई 5 -- देवघर। स्विमिंग शार्क एकेडमी के सदस्यों द्वारा रविवार को नंदन पहाड़ लेक में स्वच्छता अभियान चलाकर नंदन पहाड़ लेक की साफ-सफाई की गई। इस संबंध में एकेडमी के सक्रिय सदस्य नवीन शर्मा ने कहा कि नंदन पहाड़ लेक में बच्चों को निःशुल्क स्विमिंग सिखाया जाता है। यहीं से स्विमिंग सीख कर देवघर के बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीतकर मेडल लाते हैं और राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेते हैं। यहां आए दिन देखा जाता है कि गाड़ियों का सफाई होता है, लोग कपड़े धोते हैं, कर्म कांड होता है, घर के पूजा पाठ का सामान और उसका कचरा, शराब की बोतल लेक में फेक दिया जाता है। जिससे गंदगी का भंडार लग गया था और पानी से दुर्गंध भी आने लगा था। पानी अत्यधिक होने की वजह से सफाई बहुत दिनों से नहीं हुआ था। पानी का स्तर कुछ कम हुआ और पानी कम होने के कारण स्विमिंग शार्क ...