पीलीभीत, मई 30 -- पीलीभीत, संवाददाता। वल्लभनगर कॉलोनी स्थित लॉर्ड कृष्णा स्कूल में समर कैंप में सभी छात्रों ने खूब मस्ती की। प्रबंधक सनी दीक्षित और प्रधानाचार्य रोज़ी दीक्षित ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी। सभी छात्रों ने अत्यंत प्रसन्नता के साथ जुंबा, योग, डांस व श्लोक उच्चारण का आनंद उठाया। पीएनसी और एनसी के छात्रों ने पूल लंच तथा स्विमिंग का आनंद उठाया। इसके बाद क्राफ्ट में उन्होंने कैट बनाना सीखा। केजी के छात्रों ने बेस्ट ऑफ वेस्ट, स्विमिंग, पूल लंच और मैथ ट्रिक सीखी। कक्षा एक के छात्रों ने स्विमिंग, पूल लंच तथा टेबल मैनर्स सीखे। कक्षा एक और दो के छात्रों ने बेस्ट ऑफ बेस्ट में फोटो फ्रेम बनाना सीखा। मैथ ट्रिक तथा स्विमिंग के साथ स्कूल लंच का आनंद उठाया। सभी छात्रों ने स्विमिंग पूल लंच के साथ कोल्ड ड्रिंक का भी आनंद उठाया। कक्षा तीन, ...