देवरिया, जून 4 -- रुद्रपुर (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। कोतवाली क्षेत्र के गोपलापुर में नवनिर्मित स्वाीमिंग पूल की दीवार गिरने से बच्चे की हुई मौत के मामले में स्वीमिंगपूल मालिक पर पुलिस का शिकंजा कस गया। पुलिस ने स्वीमिंगपूल मालिक के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरया निवासी राजेंद्र मणि तिवारी द्वारा गोपलापुर में स्वीमिंग पूल बनवाया गया था। उसका सोमवार को उद्घाटन होना था। उसके पहले ही उसमें पानी भरा गया, पानी भरने के चलते स्वीमिंग पूल के दीवार पर दबाव बना और दीवार टूट कर गिर गई। जिससे कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली के लक्ष्मीपुर गांव की रहने वाली मीना देवी पत्नी सुनील निषाद के बेटे संगम की जहां दीवार के मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि श्याम निषाद घायल हो गया। संगम की मौत के बाद लोगों ने जमकर ...