अमरोहा, जून 13 -- नगर के मोहल्ला कनेटा रोड निवासी नाजिम पुत्र ताहिर व राशिद पुत्र जरीफ गुरुवार रात बाइक से अब्दुल्ला कालोनी के पास स्विमिंग पूल पर नहाने जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक संभल मार्ग पर पहुंची कि अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मारकर भाग निकला। नाजिम व राशिद गंभीर घायल हो गए। एंबुलेंस से घायलों को नगर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...