नई दिल्ली, जनवरी 11 -- मारुति सुजुकी इंडिया ने एरिना डीलरशिप पर बिकने वाली कारों के लिए जनवरी 2026 डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी अपनी हैचबैक पर 45,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी की हैचबैक की लिस्ट में एस प्रेसो, ऑल्टो K10, वैगनआर, सेलेरियो और स्विफ्ट शामिल हैं। कंपनी इन सभी कारों पर कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज बोनस, इंस्टीट्यूशनल ऑफर और रूरल ऑफर जैसे कई डिस्काउंट दे रही है। दिसंबर में एरिना डीलरशिप पर स्विफ्ट सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक है। इसने वैगनआर को पीछे छोड़ दिया।नई स्विफ्ट का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस इसमें बिल्कुल नया Z सीरीज इंजन देखने को मिलेगा, जो पुरानी स्विफ्ट की तुलना में माइलेज को काफी ज्यादा बढ़ाता है। इसमें मिलने वाला बिल्कुल नया 1.2L Z12E 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन 80bhp की पावर और 112...