नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- मारुति ने पिछले महीने यानी अक्टूबर में सेल्स का नया कीर्तिमान बनाया था। नए GST 2.0 का इसकी सेल पर शानदार असर पड़ा। ऐसे में इस महीने भी कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। दरअसल, इस महीने (नवंबर) स्विफ्ट पर 57,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इस हैचबैक के ZXi, VXi पेट्रोल MT, AMT और CNG वैरिएंट पर 57,100 रुपए तक का मैक्सिमम डिस्काउंट मिल रहा है। LXi ट्रिम पर 37,100 रुपए का फायदा मिलेगा, जिसमें 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस या 25,000 रुपए का स्क्रैपेज बोनस शामिल है। साथ ही, 2100 रुपए तक के दूसरे फायदे भी मिलेंगे। बता दें कि इसकी नई एक्स-शोरूम कीमतें 5.78 लाख से 8.64 लाख रुपए तक हैं।नई स्विफ्ट का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस इसमें बिल्कुल नया Z सीरीज इंजन देखने...