नई दिल्ली, अगस्त 25 -- अगर आप ऐसी कार चाहते हैं, जो भीड़ में अलग दिखे, तो आपके लिए सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट फाइनल एडिशन (Suzuki Swift Sport Final Edition) परफेक्ट पैकेज है। इसे मलेशिया में नाजा ईस्टर्न मोटर्स (Naza Eastern Motors) ने लॉन्च किया है, जो सुजुकी कारों का एक्सक्लूसिव इंपोर्टर और डिस्ट्रीब्यूटर है। यह मॉडल कीमत और फीचर्स के हिसाब से स्टैंडर्ड स्विफ्ट स्पोर्ट (Swift Sport) और सिल्वर एडिशन (Silver Edition) के बीच रखा गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत RM137,900 (करीब 29 लाख) है। आइए इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- खुशखबरी! मारुति 3 सितंबर को लॉन्च करने जा रही ये धाकड़ SUV, क्रेटा से होगीभिड़ंतखास फीचर्स यह फाइनल एडिशन पूरी तरह से CBU (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट) के तौर पर इंपोर्ट किया गया है। यह एडिशन स्टैंडर्ड स्विफ्ट स्पोर्ट के पियर्ल ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.