हजारीबाग, जुलाई 26 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि हजारीबाग झील से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज जाने वाले रास्ते में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। शनिवार को दोपहर बाँस लदा पिक अप वैन सड़क किनारे स्विफ्ट डिजायर पर पलट गई। संजोग से स्विफ्ट डिजायर वहां पर चालक या दूसरा आदमी मौजूद नहीं था। इस कारण किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद यह मामला लोहसिघना पुलिस तक पहुंच गया है। लोहसिघना थाना प्रभारी पन्नू यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...