मेरठ, अगस्त 11 -- सरधना पोहल्ली निवासी एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने दहेज में स्विफ्ट कार ना देने पर उसे बेरहमी से पीटा और घर से निकाल दिया। घायल अवस्था में विवाहिता अपने घर पहुंची। रविवार को परिजनों ने नामजद तहरीर दी। आरजू पत्नी शकील ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व जानी निवासी युवक से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल में उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। दहेज के नाम पर उससे स्विफ्ट कार की मांग की जा रही है। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती है। आरोप है शुक्रवार को ससुरालवालों ने कमरे में बंद कर उसे बेरहमी से पीटा। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग वहां आए, जिन्होंने उसकी जान बचाई। बाद में ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। घायल अवस्था में पीड़िता अपने मायके पहुंची। उसने परिजनों को आपबीती सुनाई। रविवार ...