रुद्रपुर, अप्रैल 6 -- गदरपुर। संवाददाता रामजीवनपुर नंबर दो निवासी एक महिला ने प्रार्थना पत्र देकर अपने ससुरालयों पर दहेज में स्विफ्ट कार ना देने पर मारपीट,गाली, गलौच करने का आरोप लगाया है वही महिला हेल्पलाइन रुद्रपुर में दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया था बात न बनने पर गदरपुर पुलिस ने पति, सास, ससुर व देवर सहित 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार रामजीवनपुर निवासी एक महिला ने शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 2023 मे उसका विवाह वार्ड नंबर 9 इस्लामनगर निवासी मोहम्मद जफर जो बेंगलोर में कार्य करता है के साथ हुआ था शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में शिफ्ट कार की मांग करने लगे थे और कार ना देने पर उसके साथ गाली गलौज मारपीट व शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने लगे जिसकी शिकायत मायके वालों से करने पर दोनों पक्ष...