नई दिल्ली, फरवरी 25 -- जनवरी 2025 में ग्राहकों ने दिन हैचबैक कारों को सबसे ज्यादा खरीदा उसकी लिस्ट सामने आ गई है। दरअसल, पिछले महीने जिस कार ने इस लिस्ट को टॉप करने का काम किया वो मारुति की वैगनआर है। ये हैचबैक अपने सेगमेंट के साथ देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इसकी डिमांड के सामने मारुति बलेनो और मारुति स्विफ्ट जैसे मॉडल भी पीछे छूट गए। बता दें कि वैगनआर की 24 हजार से ज्याद यूनिट बिकी हैं। जबकि, 20 हजार यूनिट क्रॉस करने वाली ये एकमात्र हैचबैक भी रही। चलिए आपको टॉप हैचबैक की सेल्स दिखाते हैं। मारुति वैगनआर की जनवरी 2025 में 24,078 यूनिट बिकीं, जबकि जनवरी 2024 में इसकी 17,756 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी 6,322 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे 35.6% की ग्रोथ मिली। मारुति बलेनो की जनवरी 2025 में 19,965 यूनिट बिकीं, जबकि जनवरी 2024 में इसकी ...