नई दिल्ली, मार्च 12 -- कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने फरवरी 2025 में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपना दबदबा बनाए रखा। इस महीने कंपनी ने कुल 1,60,791 यूनिट्स की बिक्री की, जो फरवरी 2024 में बेची गई 1,60,272 यूनिट्स की तुलना में 0.32% की मामूली वृद्धि को दर्शाता है। हालांकि, कुछ मॉडलों ने जबरदस्त ग्रोथ दिखाई, जबकि कुछ को गिरावट का सामना करना पड़ा। सभी मॉडलों में फ्रोंक्स की बिक्री सबसे ज्यादा हुई, जिसने बिक्री लिस्ट में नंबर-1 की पोजिशन हासिल की है। आइए जरा विस्तार से कंपनी की सेल्स रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- विदेशी बाजार में सुपरहिट मारुति की ये कार भारत में फेल! सिर्फ 385 यूनिट ही बिकींमारुति फ्रोंक्स की धुआंधार बिक्री मारुति फ्रोंक्स (Fronx) इस महीने की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी, जिसकी 21,461 यूनिट...