नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- देश के अंदर अब छोटी कारों को खरीदना सस्ता हो गया है। जी हां, मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए ऑटोमोबाइल पर GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया है। GST काउंसिल ने इस देश में बिकने वाली छोटी कारों के साथ मोटरसाइकिलों पर भी टैक्स को घटाया है। GST का नया स्लैब 22 सितंबर, 2025 से लागू होगा। यानी नवरात्रि के पहले दिन से देशभर के ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा। GST घटने से सबसे ज्यादा फायदा देश की सबसे बड़ी कार कंपनी को मिल सकता है। दरअसल, मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा छोटी कार जैसे- ऑल्टो, स्विफ्ट, वैगनआर, डिजायर, फ्रोंक्स शामिल हैं। इन सभी को खरीदना अब सस्ता हो जाएगा। छोटी कारों पर 28% की जगह 18% GSTपेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड कारों पर अब 18% GST दी देना होगा। इसी तरह CNG और LPG कारों पर भी यही टैक्स लिया जाए...