नई दिल्ली, अगस्त 4 -- भारतीय ग्राहकों को बीच हुंडई क्रेटा की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2025 की शुरुआत से लेकर जुलाई तक क्रेटा ने सभी को पछाड़ते हुए 1.17 लाख यूनिट्स से ज्यादा एसयूवी की बिक्री की है। ये आंकड़ा सिर्फ एक नंबर नहीं है बल्कि इस बात का सबूत है कि 10 साल बाद भी क्रेटा का क्रेज कम नहीं हुआ है। नए अपडेट्स, फीचर्स और अब इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च के बाद से क्रेटा ने हर मोर्चे पर अपना दबदबा कायम रखा है।ये है पॉपुलैरिटी का बड़ा कारण क्रेटा की पॉपुलैरिटी के पीछे एक बड़ा कारण है समय-समय पर इसका अपग्रेड होना। पिछले साल इसकी डिजाइन और इंटीरियर में बड़ा बदलाव किया गया था जिससे इसकी डिमांड और बढ़ गई। बता दें कि साल 2015 में भारत में लॉन्च हुई क्रेटा ने अब अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं...