नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- मारुति सुजुकी इंडिया की अगस्त 2025 सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी के लिए इस बार उसकी 7-सीटर अर्टिगा ने बाजी मार ली। इतना ही नहीं, अर्टिगा कंपनी के साथ देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। मारुति के लिए पिछले महीने 8 कार ऐसी रहीं जिनकी 10-10 हजार से ज्यादा यूनिट बिकीं। मारुति ने अगस्त में कुल 131,278 कार बेचीं। हालांकि, उसे मंथली बेसिस पर गिरावट का सामना करना पड़ा। दरअसल, जुलाई में उसने 137,776 गाड़ियां बेची थीं। हालांकि, बिक्री गिरने की वजह ग्राहकों का नए GST का इंतजार करना भी रहा। चलिए कंपनी की पिछले 3 महीने की मॉडल वाइज सेल्स पर नजर डालते हैं। मारुति की जून से अगस्त तक की मॉडल वाइज सेल्स की बात करें तो अर्टिगा की अगस्त में 18,445 यूनिट बिकीं। जबकि जुलाई में इसकी 16,604 यूनिट और जून में 14,151 य...