वाराणसी, दिसम्बर 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता।भारत में स्विट्जरलैंड की राजदूत माया तिस्साफी ने शनिवार को शहरी रोप-वे प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड और स्विट्जरलैंड की कम्पनी बर्थोलेट के विशेषज्ञों के साथ कैंट, रथयात्रा और काशी विद्यापीठ स्टेशनों का दौरा किया। संकरी गलियों से लेकर हवाई उन्होंने कहा कि बनारस में आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को इससे सहूलियत होगी। रोप वे का निर्माण अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर किया जा रहा है और सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस दौरान नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड की प्रोजेक्ट डायरेक्टर पूजा मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...