कौशाम्बी, सितम्बर 20 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद मंझनपुर ब्लॉक के अषाढ़ा, फैजीपुर, फताहीपुर, बेनौरा, नसुल्लापुर और सदुल्लापुर में पिछले 10 दिनों से चल रहा पेयजल संकट आखिरकार समाप्त हो गया। अषाढ़ा की पानी टंकी का स्विच वॉल खराब होने से इन गांवों के सैकड़ों घरों में पानी की आपूर्ति बाधित थी। इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। हैंडपंपों पर लाइन लगानी पड़ती थी। कई बार नम्बरों को लेकर विवाद तक की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। जिला पंचायत सदस्य यासिर मंजूर ने शुक्रवार को मिनी सदन की बैठक में यह समस्या प्रमुखता से उठाई थी। इसके बाद शनिवार को 24 घंटे के भीतर स्विच वॉल की मरम्मत का कार्य पूरा कराकर पानी की आपूर्ति बहाल कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...