अंबेडकर नगर, जून 4 -- सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा कोतवाली क्षेत्र के गौरा गूजर में बुधवार को पंखे का स्विच बोर्ड में लगाते समय लगे विद्युत स्पर्शाघात से एक वृद्ध कृषक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने मेडिकल कालेज भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौरा गूजर में बुधवार को सुबह लगभग 7.30 कृषक कृपाशंकर गौड़ (60) पुत्र जगदेश स्विच बोर्ड में पंखे का तार लगा रहे थे कि अचानक विद्युत स्पर्शाघात से वह जमीन पर गिर पड़े। परिजन उन्हें लेकर तत्काल महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर पहुंचे और भर्ती कराकर इलाज शुरू कराया लेकिन कुछ ही समय बाद उनकी मृत्यु हो गई। मेडिकल कालेज चौकी प्रभारी रवीश कुमार यादव ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को...