देवरिया, जुलाई 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। रामलीला मैदान विद्युत उपकेंद्र में शनिवार की दोपहर बाद स्विच यार्ड में कार्य किए जाने के चलते लगभग चार घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही। इसके चलते भीषण गर्मी में उपभोक्ता परेशान रहे। वही दुकानों पर बिजली नहीं रहने से दुकानदारों को का सहारा लेना पड़ा। लगभग शाम 6 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल होने के बाद लोगों को राहत मिली। रामलीला मैदान उपकेंद्र से भुजौली, रेलवे, विकास भवन, हनुमान मंदिर, सूरज टाकीज व टाउन फीडर संचालित होता है। वहीं शनिवार को दोपहर 2 बजे से उप केंद्र पर स्विच यार्ड में अर्थिंग का कार्य होने के चलते सभी फीडरो को बंद कर दिया गया था। सभी फीडरों के बंद होने से उपकेंद्र से जुड़े भुजौली कालोनी, बुद्ध बिहार कालोनी, अलीनगर, अबूबकर नगर, स्टेशन रोड, विकास भवन, नगरपालिका रोड, चटनी गढ़ही, शिवपुरम कॉल...