बोकारो, अक्टूबर 1 -- कथारा, प्रतिनिधि। कथारा वाशरी में मंगलवार को इलेक्ट्रिशियन हेल्फर के पद पर कार्यरत सीसीएलकर्मी सुनील कुमार नायक कार्य करने के दौरान स्विच देने के क्रम में उससे निकली चिंगारी से झुलस गए। जिसके बाद सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉ सुशील कुमार की देखरेख में इलाजरत है। डॉक्टर के अनुसार इस घटना में उनके बाएं हाथ की उंगली आदि झुलस गया है आंख में गई चिंगारी के कारण भी काफी जलन है। इलाज किया जा रहा है वह अभी खतरे से बाहर है। कोल विभाग का स्विच बार-बार ट्रिप कर जा रहा था। जिसे ठीक करने के लिए वे अपने अन्य साथियों के साथ उक्त स्थल पर गए हुए थे। जैसे ही स्विच को ऑन किया गया तो शॉर्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी से गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, घटना की सूचना पाकर प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने इलाजरत...