नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- स्वाद के दीवानों के लिए भी बीता साल काफी यादगार रहा। इन सबके बीच ऑनलाइन ऑर्डर पर खाने-पीने का सामान पहुंचाने वाले मंच स्विगी ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2025 में भारतीयों ने बिरयानी, बर्गर, पिज़्ज़ा और डोसा खूब खाए। 'हाऊ इंडिया स्विगीड' रिपोर्ट के 10वें संस्करण में मंच पर उपयोगकर्ताओं द्वारा दिए गए ऑर्डर के आधार पर साल की खाद्य डिलिवरी की खास बातें बताई गई हैं। स्थानीय खानों की बढ़ी डिमांडस्विगी की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2025 में 9.3 करोड़ बिरयानी ऑर्डर की गईं। यह यूजर्स की पसंदीदा बनी रहीं। इसके बाद बर्गर के 4.42 करोड़ ऑर्डर, पिज्जा के 4.01 करोड़ ऑर्डर और डोसा के 2.62 करोड़ ऑर्डर आए। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय खानों के प्रति प्यार है। पहाड़ी खाने में नौ ...