नई दिल्ली, मई 5 -- Swiggy share price: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी के शेयर में सोमवार को तूफानी तेजी थी। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यह शेयर 305.35 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 14% उछाल के साथ 356.70 रुपये पर पहुंच गया। लिस्टिंग के बाद से यह शेयर की किसी एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है। इस उछाल के बावजूद 2025 में अब तक शेयर में 36% की गिरावट आई है। शेयर अब भी अपने आईपीओ प्राइस Rs.390 से नीचे है।स्विगी की बोल्ट सर्विस का विस्तार बीते शुक्रवार को स्विगी ने कहा कि उसकी 10 मिनट में खाना पहुंचान वाली सर्विस 'बोल्ट' अब देश के 500 से अधिक शहरों में उपलब्ध है। इस सर्विस को पिछले साल अक्टूबर में शुरू किया गया था। इस समय स्विगी के हर 10 खाना पहुंचने वाले ऑर्डर में कम से कम एक 'बोल्ट' सर्विस का होता है। स्विगी 'बोल्ट' सर्विस का विस्ता...