नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी ने त्योहारी सीजन के लिए नए फीचर्स की घोषणा की। यह फीचर फूड ऑन ट्रेन सर्विस से जुड़ा है। इसके तहत ट्रेन से सफर करने वाले यात्री देशभर के 115 से अधिक स्टेशनों पर और भी खास विकल्पों के साथ अपनी पसंद का खाना ऑर्डर कर सकेंगे। कंपनी ने बताया कि इस बार यात्रियों को चार बड़े फीचर्स का फायदा मिलेगा। ये फीचर-सिटी बेस्ट डिशेज, ईजी ईट्स, प्योर वेज सेक्शन और नया ऑफर जोन हैं।फीचर्स की डिटेल सिटी बेस्ट के तहत प्रमुख स्टेशनों पर मौजूद भरोसेमंद स्थानीय रेस्टोरेंट्स के मशहूर व्यंजन यात्रियों तक पहुंचाए जाएंगे। वहीं, ईजी ईट्स उन यात्रियों के लिए है जिन्हें सफर के दौरान आसानी से पैक और खाया जा सके ऐसा खाना चाहिए। इन पैकेज्ड मील्स के साथ कट्लरी भी उपलब्ध होगी। शाकाहारी और व्रत-उपवास करने वालों ...