नई दिल्ली, जुलाई 31 -- Swiggy result: ऑनलाइन फूड के कारोबार से जुड़ी कंपनी- स्विगी ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर 1,197 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का घाटा 611 करोड़ रुपये रहा था। इस खबर के बीच अब निवेशकों की नजर कंपनी के शेयर पर होगी। बता दें कि स्विगी के शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश हैं। आय और खर्च स्विगी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल आय जून तिमाही में बढ़कर 5,048 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,310 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी का खर्च बढ़कर 6,244 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल समान अवधि में 3,908 करोड़ रुपये था। स्विगी का एबिटा घाटा एक साल पहले के Rs.465 करोड़ और पिछली मार्च तिमाही के Rs.732 करोड़ से बढ़कर Rs.81...