नई दिल्ली, जनवरी 4 -- इंटरनेट पर आए दिन क्रिकेट से जुड़े हैरतअंगेज वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के भी होश उड़ा दिए हैं। इस वीडियो में एक युवा गेंदबाज की घातक स्विंग गेंदबाजी देखकर आकाश चोपड़ा को दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क की याद आ गई है।प्लास्टिक की गेंद और अनप्लेएबल स्विंग वायरल वीडियो की सबसे खास बात यह है कि लड़का किसी लेदर की गेंद से नहीं, बल्कि एक साधारण प्लास्टिक की गेंद से गेंदबाजी कर रहा है। प्लास्टिक की गेंद हल्की होने के कारण हवा में अनियंत्रित रहती है। इस लड़के की गेंदें हवा में इस कदर लहरा रही हैं कि बल्लेबाजों के पास उनका कोई जवाब नहीं है। उसकी स्विंग इतनी सटीक और घातक है कि आकाश चोपड़ा भी दंग रह गए हैं।"मिचेल स्टार्क भी शर्...